भोपाल:- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दिया गया है. यह कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट है. इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार चार अप्रैल, 2024 को उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी की थी. इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे और ये तीनों कैंडिडेट्स गुजरात के लोकसभा क्षेत्रों सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा से उतारे गए थे. पार्टी ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को टिकट दिया है.कांग्रेस की 14वीं लिस्ट में किसे मिला कहां से टिकटराज्य लोकसभा क्षेत्र का नाम उम्मीदवार का नामगोवा नॉर्थ गोवा रमाकांत खलापगोवा साउथ गोवा विरियाटो फर्नांडीसमध्य प्रदेश मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवारमध्य प्रदेश ग्वालियर प्रवीण पाठकमध्य प्रदेश खांडवा नरेंद्र पटेलदादरा और नगर हवेली दादरा और नगर हवेली एसटी अजीत रामजीभाई महलाकांग्रेस ने अब तक घोषित किए 241 उम्मीदवारकांग्रेस अब तक अपने 14 लिस्ट में कुल 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने 14वीं लिस्ट आने से पहले तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे, शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है. देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी.एक दिन पहले ही पार्टी ने जारी किया घोषणापत्रकांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसे न्याय पत्र नाम दिया गया है. ये मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया था. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए कई तरह के वादे किए हैं.