नई दिल्ली : अगर आप गर्मी के इस सीजन में किसी शानदार जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको खूबसूरत नेपाल की सैर करने का मौका मिल रहा है। दुनियाभर से रोमांच का शौक रखने वाले लोगों के लिए नेपाल एक शानदार जगह है। यहां पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्वतारोही आते हैं। इसके अलावा नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता भी दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है। अगर आप खूबसूरत नेपाल की सैर करना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MYSTICAL NEPAL EX MUMBAI है। इसकी शुरुआत 14 अगस्त, 2024 को मुंबई से हो रही है। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। वहीं बाकी जगहों पर घुमाने के लिए बस की व्यवस्था भी की जाएगी।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक नेपाल की सैर कराई जाएगी। पैकेज के अंतर्गत आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिल रहा है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का कोड WMO018 है। इसमें आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी की जाएगी।
वहीं बात अगर किराये की करें, तो अकेले यात्रा करने पर किराया 54,600 रुपये है। दो लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति किराया 46,900 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ सफर कर रहे हैं इस स्थिति में आपको प्रति व्यक्ति 46,100 रुपये किराये के रूप में देने होंगे।