भोपाल:- रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की, काम करने के दौरान उन्हें आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा, कुलियों ने पिछले महीने कांग्रेस नेता से मिलने की इच्छा जताई थी, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि राहुल ने उनसे मिलने का प्लान बनाया, कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन पर सामान उठाते भी नजर आए।
“बहुत खुशी हुई कि राहुल गांधी ने यहां (आनंद विहार) ऑटो चालकों और कुलियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह हमारे मुद्दों को सरकार के सामने रखेंगे.” शख्स ने बताया कि राहुल ने ‘हमारी बातें सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया है।