रायगढ़: कुछ लोग बेकार चीजों से ऐसा कमाल करते हैं कि पब्लिक देखती रह जाती है। अब इस ‘देसी लॉक’ को ही देख लीजिए। किसी ने बोतल के ढक्कन को दरवाजे में ऐसा फिट कर दिया कि वह ‘कुंडी’ का काम कर रहा है. दरअसल, शख्स ने बोतल के ढक्कन से इस ‘कुंडी’ का आविष्कार किया है, जो काफी कारगर भी है। वैसे बहुत से घरों में ‘घुसलखानों’ या ‘दराजों’ का लॉक टूटने पर उन पर खर्च नहीं करते। अगर आप घर पर ही कोई हल्का-फुल्का लॉक बनाना चाहते हैं तो यह आपके काम आ सकता है।
इसके लिए शख्स ने सबसे पहले बोतल के चूड़ीदार हिस्से को दो भागों में बांटां। इसके बाद एक भाग दरवाजे के पल्ले में लगा दिया। जबकि दूसरा पार्ट दीवार की तरफ लगा दिया। ऐसे में जब कोई भी दरवाजा बंद करेगा तो दोनों हिस्से आपस में मिल जाएंगे। ऐसे में उसके ऊपर आप बोतल की तरह बस ढक्कन कस दीजिए, दरवाजा लॉक हो जाएगा।