असम: पुलिस के मुताबिक, उन्हें एक सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप ट्रक से भेजी जा रही है।
पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो चाय पत्ती की आड़ में गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ हो गया। कुचायकोट की ट्रेनी डीएसपी सह थानाप्रभारी साक्षी रॉय ने बताया कि नागालैंड के निबंधन नंबर वाले कंटेनर के केबिन से एक क्विंटल 320 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान उत्तराखंड के नैनीताल जिला के तलीताल निवासी श्याम प्रसाद और असम के उदलगुड़ी जिला के ताराजूली गांव निवासी बिहू राम के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है।