रायपुर : भाजपा ने 64 नामों के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी की लेकिन 5 सीटों पर अभी नामों का ऐलान नही किया। अब इसे लेकर कई क़यास लगाएँ जा रहें हैं।
5 सीट रोक गए नतीजा में…
1.. बेलतरा
2.. कसडोल
3… अंबिकापुर
4… बेमेतरा
5.. पंडरिया
नई दिल्ली के विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश के ताकतवर नेताओं के दबाव में उपरोक्त विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
पंडरिया से भावना बोहरा…
कसडोल से गौरी शंकर अग्रवाल…
बेमेतरा से योगेश तिवारी के नाम की चर्चा है….
अब हमें इंतजार करना होगा रुक गए परिणामों के घोषित होने का…