भारतीय शेयर बाजार इजरायल और हमास की आपसी जंग के कारण लगातार गोते लगा रहा है । हालांकि यह स्थिति लगभग पूरी दुनिया की है । दरअसल स्थिति ऐसी निर्मित हो गई है कि इजरायल इस बार हमास का खात्मा करना चाहता है और हमास मुस्लिम देशों को उकसाकर इजरायल की घेराबंदी करने की तक में है ।
दोनों ही अड़े हुए हैं और बढ़ रही जंग के बीच दोनों पक्षों का नुकसान हो रहा है।इजरायली अटैक में गाजा पट्टी में भारी तबाही देखने को मिली है, यही नहीं एक ओर जहां इजरायल के साथ अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देश खुलकर समाने आए हैं, तो हमास के साथ अब हिजबुल्लाह जैसे संगठन भी जुड़कर हमला कर रहे हैं. इस जंग के बढ़ने का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ता दिख रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही हाहाकार मच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया।
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले 14 दिनों से जंग जारी है. हमास की ओर से शुरू की गई जंग का इजरायल ने करारा जवाब दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस गाजा पट्टी पर लगातार अटैक कर रही है. गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए अटैक में 500 लोगों की मौत का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों ओर से जारी जंग में जहां हमास के हमले से लगभग 1400 इजरायली लोगों की जान गई है, तो वहीं गाजा पट्टी में इजरायली हमलों से मरने वालों की तादाद 3300 को पार कर गई है।
इजरायल लगातार हमास के ठिकाने गाजा पट्टी पर अपने हमले तेज रखे हुए हैं और किसी भी तरह से पीछे हटने के मूड में नहीं है. ऐसे में ये युद्ध हाल-फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है और इससे दुनियाभर की इकोनॉमी पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
अब बात करें इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहे असर की, तो बता दें कि जब इस जंग की शुरुआत हुई थी तो इसके तत्काल असर से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. अब जबकि जंग और भी तेज हो गई है, तो एक बार फिर इसका असर शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था, तो वहीं सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 19 अक्टूबर को भी ये गिरावट के साथ ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में धराशायी हो गया।
बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे पर गिरावट के साथ 65,484.61 के स्तर पर ओपन हुआ था और 5-10 मिनट के कारोबार के दौरान ही टूटकर धड़ाम हो गया. खबर लिखे जाने तक सुबह 9.38 बजे पर ये 518 अंक या 0.79 फीसदी फिसलकर 65,358.82 के स्तर पर आ गया था. शुरुआती कारोबार में ये 65,343.50 के लेवल तक टूट गया था. बुधवार को भी सेंसेक्स 551 अंक गिरकर बंद हुआ था।
एक ओर जहां सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहा है. सुबह के साढ़े नौ बजे के आस-पास सेंसेक्स जहां 500 से ज्यादा अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 153.95 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट लेते हुए 19,517.15 के लेवल पर पहुंच गया था. निफ्टी सुबह 9.15 बजे पर 19,545.20 पर ओपन हुआ था और शुरुआती कारोबार में 19,512.35 के लेवल तक गिर गया ।
शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच गौर करने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा नुकसान उन कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रहा है, जिनका कनेक्शन इजरायल से है. इनमें शामिल अडानी पोर्ट शेयर , इंफोसिस , डेलहाइवरी , विप्रो समेत अन्य में जोरदार गिरावट दिख रही है. जंग के हालात ऐसे बन गए हैं जिनका खत्म जल्दी होना मुश्किल लग रहा है । अभी तक दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का खामियाजा भुगत रही थी। अब इजरायल और हमास के बीच की लड़ाई विश्व अर्थव्यवस्था को ना जाने कितना नुकसान पहुंचाएगी ।