भोपाल : प्रदेश में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को मोहन कैबिनेट सभी मंत्री शपथ लेंगे। जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां तेज हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल मंत्रिमंडल में 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सीनियर बीजेपी विधायक प्रह्लाद पटेल मंत्री बनेंगे। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव का भी मंत्री बनना तय है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं और खास बात यह है मंत्रिमंडल में केंद्रीय से मध्यप्रदेश चुनाव लड़ने आए सांसदों को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
संभावित मंत्रियों की सूची
प्रहलाद पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
राकेश सिंह
राव उदय प्रताप सिंह
रीति पाठक
संपत्तिया उईके
इनके नाम भी लगभग तय
रमेश मेंदोला
तुलसी सिलावट
प्रद्युम्न सिंह तोमर
गोविंद सिंह राजपूत
विष्णु खत्री
भगवान दास सबनानी या अशोक रोहाणी दोनों ही सिंधी विधायक, एक को मौका
हेमंत खंडेलवाल
निर्मला भूरिया
प्रदीप लारिया
संजय पाठक