नई दिल्ली : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली है।आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in व ibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23 पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आगे पढ़ें।
राज्यवार रिक्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2024 है।
फरवरी में होगी परीक्षा
परीक्षा फरवरी 2024 में होगी और नतीजे भी उसी माह जारी कर दिए जाएंगे। मार्च 2024 में स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा और उसी माह इसका परिणाम आएगा। चयन सूची अप्रैल में आएगी।
योग्यता एवं आयुसीमा
आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयु 31 मार्च, 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए।
परीक्षा प्रकार
ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में आवेदकों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। गौरतलब है कि बैंक एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को परीक्षा के तैयारी के लिए कोचिंग भी उपलब्ध कराता है।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा। अंत में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।