रायपुर। राजधानी में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों समर्थकों ने सुभाष स्टेडियम पहुंचकर भारी प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर महापौर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग कर रहे है। इस दौरान एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास भी किया है।
बता दें कि एजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण से टिकट की मांग की थी। मगर पार्टी ने महंत रामसुंदर दास को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है। रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने से नाराज महापौर के समर्थकों में भारी आक्रोश है। जिससे सभी सुभाष स्टेडियम के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच एक युवक ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की। युवक की हरकत को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को रोका और भीड़ से निकालकर सुरक्षित स्थान में लाया गया। प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित है।