भोपाल । बीजेपी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुखिया बनाने का फैसला लिया है. इस बाबत विधायक दल की बैठक में ऐलान किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर मिलने के बाद से ही मोहन यादव सुर्खियों में हैं और उनसे मेल-मुलाकात के लिए कई दिग्गज पहुंच रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी। साथ ही दोनों नेताओं ने बैठककर बातचीत भी की।