रायपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया।
पामगढ़ के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए दर्जनों स्थानीय नेता हाथ में ‘बाहरी भगाओ, पामगढ़ बचाओ’ पोस्टर लिए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी हैं।