आलीराजपुर। गत सात अप्रैल को शहर में बोरखड़ स्थित पटेल फार्म हाउस में हुए कांग्रेस के होली मिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान व उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी झाबुआ के कांग्रेस विधायक व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भारी पड़ गई है। भाजपा नेताओं की शिकायत पर विक्रांत के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि कांग्रेस के सम्मेलन में विधायक भूरिया ने कैबिनेट मंत्री व उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। मामले में भाजपा ने आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बता दें कि विक्रांत रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के पुत्र हैं।