रीवा/पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन जिले में अवैध गोरखधंधा पर लगाम लगाने चोरहटा पुलिस नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी बाद फूडीज रेस्टोरेन्ट के संचालक को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिए गए। रेस्टोरेंट में 15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी निखिल माझी उर्फ निहाल पिता उमाशंकर निवासी करहिया चोरहटा को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
रिमांड में आरोपी पुलिस के सामने अहम राज उगले बताया कि बलात्संग की घटना उसके द्वारा फूडीज रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे रीवा में की गई। संचालक 250 रुपये प्रति घण्टे के हिसाब से गोपनीय केबिन को दिया था। आरोपी एवं पीड़िता के निशादेही पर चोरहटा पुलिस टीम ने मंगलवार की रात्रि उपभोक्ता काम्प्लेक्स फूडीज रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे में रेड कार्यवाही की।
फूडीज रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे में हिडन रूप से गोपनीय दरवाजे के पीछे छोटे छोटे 4 केविन मिले उक्त केविनों में संदिग्ध परिस्थिति में युगल जोडा भी पुलिस को मिला जिन्हे अभिरक्षा में लेकरा पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे संचालक पीयूष श्रीवास्तव पिता पंकज श्रीवास्तव निवासी तरहटी को मौके पर गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां उन्हें जेल भेजा गया है।