नई दिल्ली : सबसे खास बात यह है कि एपल के फाइंड माय की तरह Find My Device नेटवर्क भी ऑफलाइन काम करेगा यानी आप ऑफलाइन भी किसी डिवाइस या अपने फोन को ट्रैक कर सकेंगे। इसके साथ फास्ट पेयरिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।
टेक इंडस्ट्री में आज भी एपल ट्रेंड सेटर है। एपल जो भी प्रोडक्ट लाता है, पूरी इंडस्ट्री उसकी कॉपी करती है। इस लिस्ट में गूगल का भी नाम है। गूगल भी एपल को कॉपी करता है। गूगल के पास पहले से फाइड माय फोन है जिसका मुकाबला एपल के फाइंड माय से है।
अब गूगल Find My Device नेटवर्क को लॉन्च करने वाला है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पहले वाले वर्जन के मुकाबले बेहतर होगा और एपल के फाइंड माय की तरह सटीकता से काम करेगा।
Find My Device नेटवर्क की घोषणा पिछले साल हुई थी और अब कहा जा रहा है कि Find My Device को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Find My Device नेटवर्क आईफोन के फाइंड माय की तरह ही काम करेगा और यूजर्स अपने गैजेट को इसकी मदद से ट्रैक कर सकेंगे।
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक सात अप्रैल को Find My Device नेटवर्क को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी मदद से हेडफोन, कीज, स्मार्ट डिवाइस और अन्य एक्सेसीरीज को ट्रैक किया जा सकेगा।
सबसे खास बात यह है कि एपल के फाइंड माय की तरह Find My Device नेटवर्क भी ऑफलाइन काम करेगा यानी आप ऑफलाइन भी किसी डिवाइस या अपने फोन को ट्रैक कर सकेंगे। इसके साथ फास्ट पेयरिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।