नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए कल यानी 18 जून 2024 का दिन बेहद खास रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 17वीं किस्त भेजी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी जाकर डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे हस्तांतरित किए। दरअसल, योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इन सबके बीच क्या आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आ चुके हैं? अगर हां तो आप कैसे जान पाएंगे कि आपको पैसे मिल चुके हैं? तो चलिए वो तरीके जानते हैं जिनसे आप चेक करके ये जान पाएंगे कि आपको 17वीं किस्त के पैसे मिले हैं या नहीं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
ये हैं वो तीन तरीके:-
पहला तरीका
अगर आपको जानना है कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं, तो आपको इसके लिए बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है कि आपके बैंक खाते में किस्त के दो हजार रुपये आ चुके हैं। यही नहीं सरकार की तरफ से भी आपको किस्त पहुंचने का मैसेज भेजा जाता है और इससे आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिला है या नहीं।
दूसरा तरीका
अगर आपको किसी कारण किस्त मिलने का मैसेज प्राप्त नहीं हो पाया है तो आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट निकालकर ये जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में किस्त के दो हजार रुपये आए हैं या नहीं। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है।
तीसरा तरीका
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या आपको एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो ऐसे में आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर ये जान सकते हैं कि आपको योजना के अंतर्गत मिलने वाले किस्त के पैसे मिले हैं या नहीं।
इतने किसानों को मिला है 17वीं किस्त का लाभ
दरअसल, इस बार 17वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला है। इसके लिए सरकार ने पात्र किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की। जो किसान पूरी तरह से योजना के लिए पात्र थे, उन्हें किस्त का लाभ मिला है।