उत्तराखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब उपरवाला जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को ‘वेड इन इंडिया मूवमेंट’ चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा कि आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं कर पाओ, उसे छोड़ो.. कम से कम आने वाले 5 साल में अपने परिवार के कम से कम एक शादी उत्तराखंड में जरूर करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी होने लग जाए न, तो नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा।