नई दिल्ली : कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। सरकार जब भी किसी योजना की शुरुआत करती है, तो ये देखा जाता है कि इससे किस वर्ग को और कितनी बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल सकेगा। इसके लिए पात्रता सूची बनाई जाती है, ताकि असल में जरूरतमंद लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके। जैसे- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को देखिए। इस योजना का लाभ 18 पारंपरिक व्यापारों और इनसे जुड़े लोगों को दिया जाता है। अगर आप भी इस योजना से जुड़ने जा रहे हैं, तो कुछ दस्तावेजों के बारे में जरूर जान लें क्योंकि आवेदन के समय आपको ये चाहिए होते हैं। वहीं, अगर ये दस्तावेज आपके पास नहीं हुए तो आपका पंजीकरण रद्द तक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं पात्र लोग?
इस योजना का लाभ 18 पारंपरिक व्यापारों को दिया जाता है और आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है। ऐसे में जो लोग पात्र हैं, वो हैं…
अगर आप मूर्तिकार हैं
गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं
नाई यानी बाल काटने वाले हैं
जो मालाकार हैं
जो धोबी है
जो दर्जी है
जो नाव निर्माता हैं
अगर आप ताला बनाने वाले हैं
पत्थर तराशने वाले हैं
पत्थर तोड़ने वाले हैं
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं
मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं
फिशिंग नेट निर्माता हैं
जो लोग सुनार हैं
जो लोग लोहार का काम करते हैं
जो अस्त्रकार हैं
जो राजमिस्त्री है
जो लोग टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले हैं आदि।
ये हैं वो दस्तावेज:-
आप जब पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने जाते हैं, तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होती है। अगर आपके पास ये नहीं हैं, तो आपका आवेदन रद्द तक हो सकता है…
आधार कार्ड
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाणपत्र
बैंक खाते की पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
एक एक्टिव मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज जरूर होने चाहिए।