सूरत : पीएम मोदी आज सूरत दौरे पर हैं, जहां उन्होंने शहर को दोहरी सौगात दी। दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी सूरत के डायमंड सेंटर पहुंचे और उसका उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि सूरत का डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अंतरराष्ट्रीय डायमंड और ज्वैलरी बिजनेस केंद्र है। यह कच्चे और पॉलिस हीरों के व्यापार का वैश्विक केंद्र होगा। इस सेंटर में ही आयात-निर्यात के लिए कस्टम क्लीयरेंस हाउस बनाया गया है। साथ ही इसमें रिटेल ज्वैलरी के लिए मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग केंद्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
सूरत एयरपोर्ट पर बढ़ीं सुविधाएं
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। जिसके बाद सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को दर्जा मिल गया। जिसके बाद रविवार को सूरत एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई के लिए उड़ान भरेगा। नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट पर 1800 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। नए टर्मिनल के भीतर गुजरात और सूरत शहर की संस्कृति से संबंधित चित्र दर्शाए गए हैं। इस परियोजना की कुल लागत 353.25 करोड़ रुपये है। एयरपोर्ट पर एक नई पार्किंग भी बनाई गई है।