चर्चा में शादी। सीमा पार वाली प्रेम कहानियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान से सीमा हैदर अपने प्रेमी के लिए भारत चली आई और भारत से अंजू अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान चली गई. अब एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है. इसमें एक खास बात ये है कि प्रेमियों ने उम्र की भी परवाह नहीं की. एक 35 साल के पाकिस्तानी शख्स ने 70 साल की कनाडाई महिला को अपना हमसफर बना लिया है. दोनों ने शादी भी कर ली.
इस शख्स का नाम नईम है. इनकी उम्र के फासले को लेकर लोग इन्हें काफी ताने मार रहे हैं. साथ ही शादी के पीछे का कारण प्रेम के बजाय किसी और चीज को बता रहे हैं. लोग नईम को गोल्ड डिगर कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. अपनी आलोचनाओं के बीच नईम ने एक पाकिस्तानी डिजिटल प्लैटफॉर्म को इंटरव्यू दिया. उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी करीब एक दशक पहले फेसबुक पर दोस्त बने थे. दोनों ने 2017 में ही शादी करने की बात कही थी. और फिर दोनों एक दूजे के हो गए.
पहले इनके बीच केवल दोस्ती थी. लेकिन ये कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. कपल के बीच उम्र के इतने बड़े फासले के कारण लोग इस रिश्ते को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. बुजुर्ग महिला नईम से शादी करने के लिए खुद पाकिस्तान आई. नईम का कहना है कि उनकी योजना अपनी पत्नी के साथ कनाडा जाने की है. उनकी पत्नी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों के कारण नहीं चाहतीं कि वो काम करें. इसी वजह से कपल ने पैसा कमाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की योजना बनाई है. नईम ने ये भी कहा कि उन्हें लोग गोल्ड डिगर बोल रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी अमीर परिवार से नहीं हैं. बल्कि वो केवल अपनी पेंशन पर ही निर्भर हैं. बता दें, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें पाकिस्तानी पुरुषों ने खुद से दोगुनी उम्र की महिलाओं से शादी की. इस तरह की शादी के पीछे का प्रमुख कारण संबंधित देश की नागरिकता हासिल करना भी माना जाता है.