राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव में एक पिता ने अपने शराबी पुत्र को गला घोटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पिता अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक योगेश कुमार रावते बीती रात करीब 12 बजे शराब के नशे में घर आया। जिसके बाद मृतक अपने पिता देवसिंह रावते से विवाद करने लगा और मारपीट करते हुए पास में रखे रस्सी से अपने पिता का गला दबाने लगा। तभी उसी रस्सी से देवसिंह रावते अपने पुत्र के गले में डालकर खींचा। जिससे योगेश जमीन पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद आरोपी पिता ने आज सुबह उसका अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था,तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया, तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मृतक योगेश और उसके बीच शराब पीने एवं घर के मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था। कल रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे उसकी जान ले ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।