नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की घटना को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह संसद सदन के बाहर का मामला था।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नकल उतारना एक कला है। मेरे मन में सभापति के लिए पूरा सम्मान है। हमारा किसी को चोट पहुंचाने या दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह संसद सदन के बाहर का मामला था। वहीं, राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देना चाहते।