नई दिल्ली : जब भी शरीर के प्रमुख अंदरूनी अंगों की बात होती है, तो हार्ट और लिवर आदि की बात की जाती है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि किडनी को अक्सर महत्वपूर्ण अंग के रूप में इग्नोर कर दिया जाता है, जबकि किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से है, जो शरीर के अंदर कई जरूरी काम करता है। किडनी को स्वस्थ रखना जरूरी है और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ बुरी आदतें या लंबे समय तक अनहेल्दी डाइट लेना आदि आपकी किडनी को डैमेज कर सकते हैं। जब आपकी किडनी डैमेज होने लगती है, तो उसकी कार्य प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है और वह ठीक से काम नहीं कर पाती है। किडनी का ठीक से काम न कर पाना कई जानलेवा समस्याएं पैदा कर सकता है और इसलिए इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान कर लेना जरूरी है ताकि किडनी को डैमेज होने से पहले ही उसके लिए उचित इलाज शुरू किया जा सके।
इस लेख में हम आपको किडनी के डैमेज होने से पहले ही दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी किडनी के डैमेज की शुरुआत का संकेत दे सकते हैं। इन लक्षणों की पहचान करके समय रहते किडनी को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
- शरीर के निचले हिस्से में सूजन
अगर आपके शरीर के निचले हिस्से जैसे पैर, टखने, पिंडली या घुटने के आसपास सूजन होने लगती है, तो यह भी किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो शरीर में पानी जमा होने लगता है। यह पानी आमतौर पर शरीर के निचले हिस्से में ही जमा होता है। - पेशाब में खून आना
जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है तो धीरे-धीरे इसमें डैमेज होना शुरू हो जाताा। यह डैमेज धीरे-धीरे गंभीर होने लगता है, जिसके कारण पेशाब में खून जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। पेशाब में खून कई बार कम होता है और उससे पेशाब का रंग सिर्फ ब्राउन हो पाता है। इसलिए इस तरह के लक्षणों की ध्यानपूर्वक पहचान करनी चाहिए। - ब्लड प्रेशर ज्यादा रहना
हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करके रखने के लिए किडनी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। अगर आपकी किडनी ठीक से काम करना बंद देती है, तो इसके कारण ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी दिक्कत आने लगती है। ऐसे में एक बार अपनी किडनी की जांच करा लेनी चाहिए, ताकि किसी भी समस्या का समय रहते ही पता लगाया जा सके। - त्वचा में खुजली के लक्षण
किडनी से जुड़ी समस्याओं का असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है और इसलिए इन समस्याओं को इग्नोर नहीं करना चाहिए। जब किडनी खराब होने लगती है, तो त्वचा में रूखापन आने लगता है, जिसके कारण खुजली आदि समस्याएं आदि होने लगती है। अगर आपको लंबे समय से ये समस्याएं हो रही हैं, जो एक बार किडनी की जांच करा लें।