मध्यप्रदेश : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है, प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं। मतदान 19 अप्रैल को होगा। जानिए, इससे पहले प्रदेश में क्या हो रहा है?
बसपा ने सात सीट पर उतारे प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार शाम को जारी की। इसमें मैहर से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी समेत सात प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। इसमें खजुराहो से कमलेश पटेल, सतना से नारायण त्रिपाठी, सीधी से पूजनराम साकेत, मंडला से इंदर सिंह उईके, छिंदवाड़ा से उमाकांत बंदेवार, मंदसौर से कन्हैयालाल मालवीय, बैतूल से अशोक भलावी को टिकट दिया गया है। बता दें कि बिघ्य के कद्दावर नेता नारायण त्रिपाठी बीते दिन ही बसपा में शामिल हुए थे और फिर उन्हें टिकट मिल गया।
भाजपा से बागी हुए सांसद सिंह समेत इन्होंने किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक छह उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिर किए हैं। सीधी से भाजपा के बागी सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। हाल ही में अजय प्रताप सिंह ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही उनके सीधी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र मंडला में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते और लोकसभा संसदीय क्षेत्र बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। सीधी से भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल और शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। पहले चरण के लिए नाम पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संमीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी 30 मार्च से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मध्य प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया जारी है। चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर वोटिंग होगी।