मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दहेज के लिए एक महिला पर पति ने बर्बरता करते हुए पानी से भरे कुएं में धकेल दिया। फिर रस्सी के सहारे छोड़ दिया। पति ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो अपने साले यानी पत्नी के भाई को भेज दिया। उसने साले से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये मांगे। कुएं में रस्सी के सहारे लटकी महिला रो-रोकर फरियाद करती रही।
इसके बाद भी पति का दिल नहीं पसीजा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।जावद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राकेश कीर के रूप में हुई है। राकेश ने अपनी पत्नी ऊषा को दहेज के लिए कुएं में लटका दिया और पूरी घटना का वीडियो बनाया। आरोपी राकेश ने वीडियो अपनी पत्नी के रिश्तेदारों, करीबियों को भेजा और दहेज की मांग की। वीडियो देखने के बाद महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।