बिलासपुर। 3 प्रदेशों में चुनाव जीतने के बाद पहली बार हिमाचल पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा विश्वास व उत्साह से लबरेज दिखे। शनिवार को बिलासपुर में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए अपने जोशीले अंदाज में नड्डा ने कहा कि 5 विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिले जनादेश से राजनीतिक पंडित व कांगे्रसी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अब राजनीति करने का अर्थ बदल चुका है तथा कांग्रेस भी जितनी जल्दी इस बात को समझ लेगी, उसके लिए उतना ही अच्छा है।
नड्डा ने कहा कि अब राजनीति में नेता जो वायदा करेंगे, वो निभाने भी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी किए गए वायदों को पूरा करने की गारंटी है, जबकि कांग्रेस की गारंटी किए गए वायदों से मुकर जाने की पूरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण की गारंटी पूरी की। अब वर्ष 2027 के हिमाचल विधानसभा चुनावों में विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला विधायक होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो गारंटियां दीं, पूरी नहीं कीं।
68 विधानसभा क्षेत्रों में अंगे्रजी मीडिया स्कूल खोलने और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी पूरी नहीं की, न ही 100 रुपए किलो मूल्य पर दूध खरीदने, गोबर खरीदने, फलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की ही किसी गारंटी को पूरा किया। प्रदेश की जनता को अभी भी मोबाइल हैल्थ वैन की कांग्रेस की गारंटी के पूरा होने का इंतजार है। उन्हें कांग्रेस सरकार की मोबाइल हैल्थ वैन तो नहीं मिली लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में चलाई गई मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वैन का लाभ लोग अपने घरद्वार पर जरूर उठा रहे हैं।
आपदा में न बड़ी गांधी आई न छोटा गांधी : इसके पश्चात सुंदरनगर में भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में न बड़ी गांधी आई न छोटा गांधी आया पर भाजपा के सभी नेता आए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार का एक ही उद्देश्य है उधर लो और मस्ती करो। जनसभा को संबोधित करते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल दी है। शनिवार देर शाम को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मंडी पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।