छत्तीसगढ़ : कांग्रेस की पहली सूची के जारी होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि कांग्रेस राज्य की बाकी बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की अगली सूची जारी कर दी जाएगी। आज कांग्रेस की सीईसी की बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
कई विधानसभा सीट पर नए नाम सामने आ रहे हैं तो कई सीटों पर कांग्रेस पुराने चेहरों को ही मैदान में उतरने को तैयार है। कांग्रेस पार्टी इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए जिन उम्मीदवारों की रिपोर्ट खराब है उनके टिकट काटे जाएंगे, फिलहाल सिफारिश को कम और उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।